मेक्सिको में ठंड से 44 की मौत - Zee News हिंदी

मेक्सिको में ठंड से 44 की मौत

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में तापमान गिरने से सर्दी के इस मौसम में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है।

 

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक स्वास्थ्य सचिवालय की ओर से कहा गया है कि हाइपोथर्मिया व जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण ये मौतें हुई हैं। पिछले साल के अक्टूबर से लेकर 16 फरवरी तक 44 लोग मारे गए हैं।

 

कार्बन मोनोऑक्साइड से 31 लोग, हाइपोथर्मिया से 11 व जलन से दो लोगो की मौत हुई है। ज्यादातर मौतें उत्तरी राज्यों में हुई हैं। चिहुआहुआ में सबसे ज्यादा 21 मौतें हुई हैं।

 

सचिवालय की ओर से लोगों को सर्दी से बचने के लिए एहतियात बरतने को कहा गया है। लोगों से विटामिन सी व डी युक्त आहार लेने व तरल पदार्थो का सेवन करने के लिए कहा गया है ताकी उनका शरीर सर्दी बर्दाश्त कर सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 08:55

comments powered by Disqus