मेक्सिको में 9 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

मेक्सिको में 9 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

मेक्सिको में 9 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्यामेक्सिको सिटी : मेक्सिको के गुएरेरो राज्य में हमलावरों ने नौ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, गुएरेरो प्रशासन ने बताया कि राज्य पुलिस के अधिकारी एपेक्सटला शहर में नियमित गश्त पर थे, उसी दौरान टेपॉक्सटेपेक शहर की ओर जाने वाली सड़क पर बंदूकधारियों ने उनके खिलाफ हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

प्रशासन ने बताया कि करीब 30 हथियारबंद लोगों ने मंगलवार रात 9.30 बजे गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 12:58

comments powered by Disqus