Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 09:49
कराकस : वेनेजुएला के उप-राष्ट्रपति निकोलस मेडुरो ने शुक्रवार को देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। वैसे विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए इसे देश के संविधान का उल्लंघन बताया।
दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने दिसम्बर में अपनी अंतिम सर्जरी के लिए जाने से पहले अपने उत्तराधिकारी के रूप में मेडुरो का नाम लिया था। शावेज का मंगलवार को 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह बीते दो वर्षो से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। मेडुरो ने वेनेजुएला का संविधान हाथों में लेकर कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण की। उन्होंने कहा कि वह बोलिवेरियन संविधान का पालन करेंगे और इसकी रक्षा करेंगे।
वहीं विपक्ष का कहना है कि संविधान के मुताबिक नेशनल असेम्बली का स्पीकर कार्यवाहक राष्ट्रपति बनना चाहिए। संविधान के मुताबिक उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के लिए अपने पद से इस्तीफा देना होगा। वैसे वेनेजुएला की सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को कहा कि मेडुरो कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण कर सकते हैं और वह शावेज के निधन के बाद 30 दिन के अंदर होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में भी उम्मीदवार होंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 09:49