मेमोगेट: जवाब देने में जुटी पाक सरकार - Zee News हिंदी

मेमोगेट: जवाब देने में जुटी पाक सरकार



इस्लामाबाद : राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अनुपस्थिति में सरकार सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे मेमोगेट मामले में उनकी ओर से जवाब तैयार करने में जुटी हुई है। जरदारी अपने इलाज के सिलसिले में दुबई गए हुए हैं। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कल कहा था कि जरदारी अभी कम से कम दो सप्ताह तक वापस नहीं लौटेंगे, इससे एक बात तो साफ है कि सुप्रीम कोर्ट में इस कांड की सुनवाई के दौरान राष्ट्रपति देश में मौजूद नहीं होंगे। इस मामले की सुनवाई 19 दिसंबर को होनी है।

 

इस मामले में मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख नवाज शरीफ समेत अन्य कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक दिसंबर को राष्ट्रपति, सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी, आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद सुजा पाशा, अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और पाकिस्तानी अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज से 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था।

 

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता फरहातुल्ला बाबर ने मीडिया को बताया कि अगर राष्ट्रपति दुबई से वापस नहीं भी आते हैं तो भी अपना जवाब दायर करेंगे। फरहातुल्ला बाबर ने बताया कि सरकार का कानूनी विशेषज्ञ दल राष्ट्रपति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भेजा जाने वाला जवाब तैयार कर रहा है। मेमोगेट कांड की सुनवाई मुख्य न्यायधीश इफ्तिकार चौधरी के नेतृत्व वाली नौ सदस्यीय पीठ कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 19:25

comments powered by Disqus