Last Updated: Monday, December 26, 2011, 11:55
इस्लामाबाद/लाहौर : गोपनीय दस्तावेज (मेमेागेट) कांड में रक्षा मंत्री की अनुमति के बिना शीर्ष न्यायालय में हलफनामा दायर करने पर पाकिस्तान सरकार ने रक्षा सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पाकिस्तान के रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) खालिद नईम लोधी को सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी का बेहद करीबी माना जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोधी को पिछले हफ्ते नोटिस जारी किया गया।
सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अंदरूनी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हालांकि लोधी को बख्रास्त किए जाने की संभावना नहीं है क्योंकि सरकार सेना के साथ टकराव नहीं चाहती। पीपीपी के अंदरूनी सूत्रों ने आगे कहा कि सरकार के निर्देशों के पालन से इनकार किए जाने के चलते ही प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की कड़ी आलोचना की थी।
लोधी ने शुरू में पीपीपी के शीर्ष नेतृत्व को उस समय नाराज कर दिया था जब 21 दिसंबर को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में कहा कि रक्षा मंत्रालय का सेना और आईएसआई पर कोई संचालन संबंधी नियंत्रण नहीं है। सूत्रों ने कहा कि लोधी ने रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार की अनुमति के बिना हलफनामा दायर किया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 17:25