मेमोगेट मामला: जरदारी को नोटिस जारी - Zee News हिंदी

मेमोगेट मामला: जरदारी को नोटिस जारी

 

इस्लामाबाद : मेमोगेट कांड की जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को नोटिस जारी कर नौ जनवरी को होने वाली आयोग की अगली सुनवाई के दौरान उनसे इस मुद्दे पर अपने विचार रखने को कहा।

 

अधिकारियों के हवाले से टेलीविजन चैनलों ने बताया कि जरदारी को आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है और वह अपने वकील के जरिए अपने विचार रख सकते हैं। गत दो जनवरी को हुई आयोग की पहली बैठक के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित आयोग ने अधिकारियों को नोटिस दिया था कि वे मेमोगेट मामले में सभी प्रतिवादियों और याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी करें।
प्रतिवादियों में जरदारी, सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी, आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा, पाकिस्तान में अमेरिका के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी, पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज शामिल हैं। एजाज ने कथित मेमो को सार्वजनिक किया था जिसमें पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट की स्थिति में अमेरिका से मदद मांगी गई थी।

 

आयोग के सदस्यों में बलूचिस्तान, सिंध और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं। आयोग की अगली बैठक नौ जनवरी को होनी है। उसने हक्कानी को उस दिन अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है। आयोग ने सरकारी अधिकारियों को हक्कानी और एजाज के बीच ब्लैकबेरी के जरिए हुए संवाद का सारा रिकार्ड भी हासिल करने को कहा है।

 

शीर्ष अदालत ने पिछले हफ्ते मेमोगेट मामले की जांच के लिए तीन न्यायाधीशों की सदस्यता वाले आयोग का गठन किया था। आयोग से चार हफ्ते के भीतर मामले की जांच पूरी करने को कहा गया है।  (एजेंसी)

 

 

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 22:25

comments powered by Disqus