मेमो: आयोग के समक्ष हाजिर होंगे एजाज - Zee News हिंदी

मेमो: आयोग के समक्ष हाजिर होंगे एजाज

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज आगामी 16 जनवरी को गोपनीय ज्ञापन मामले की जांच करने वाले न्यायिक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर बयान दर्ज कराएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना की टुकड़ी तैनात की जाएगी।

 

एजाज के वकील अकरम शेख ने बताया, मंसूर एजाज आयोग के समक्ष 16 जनवरी को पेश होंगे। उधर, इस विवाद के कारण वाशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत पद से इस्तीफा देने वाले हुसैन हक्कानी ने इंकार किया है कि विवादास्पद मेमो को तैयार करने में उनकी कोई भूमिका थी।

 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा कथित गोपीनीय ज्ञापन मामले की जांच के लिए गठित तीन न्यायाधीशों वाले आयोग ने सरकार को निर्देश दिया कि एजाज का आवेदन प्राप्त होते ही उसे वीजा और उसके पाकिस्तान में पहुंचने पर सुरक्षा मुहैया कराए।

 

आयोग ने इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि एजाज की ओर से गुप्त ज्ञापन सार्वजनिक किए जाने के बाद पद से त्यागपत्र देने वाले अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी की सुरक्षा बढ़ा दी जाए।

 

हक्कानी के वकील जाहिद बुखारी ने दलील दी कि हक्कानी के निर्देश पर पूर्व अमेरिकी सैन्य प्रमुख को विवादास्पद गुप्त ज्ञापन पहुंचाने का दावा करने वाला एजाज पाकिस्तान में नहीं आने के बहाने बना रहा है। इस पर आयोग ने कहा कि यदि एजाज को वीजा जारी नहीं किया गया और एक प्राथमिकी दर्ज की गई तो आयोग उसका बयान दर्ज करने के लिए विदेश जा सकता है। आयोग ने पूछा कि क्या पाकिस्तान में कहीं भी एजाज के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया है। इसपर अटार्नी जनरल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

अटार्नी जनरल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और सरकार ऐसी गतिविधि बाधित नहीं कर सकता। आयोग ने इस पर उन्हें निर्देश दिया कि वह गृह सचिव से पता लगायें कि क्या एजाज के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

पीएमएल एन प्रमुख नवाज शरीफ और हक्कानी सोमवार को आयोग के समक्ष पेश हुए। सेना के जज एडवोकेट जनरल विभाग ने आयोग को सूचित किया गया कि सेनाध्यक्ष पेश नहीं हो सकते क्योंकि वह चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 23:07

comments powered by Disqus