Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 18:09
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने खुफिया मेमो मामले के केन्द्र में मौजूद मंजूर एजाज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। इस याचिका में एजाज पर सरकार के खिलाफ लोगों को उत्तेजित करने का आरोप लगाया गया था।
इस्लामाबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वजाहत हुसैन ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक कार्यकर्ता खालिद जावेद द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी।
जावेद के वकील राजा इसरार अहमद अब्बासी ने अदालत से कहा कि एजाज पाकिस्तान विरोधी धड़े के खुफिया एजेंट हैं जिसने फर्जी और आधारहीन गुप्त मेमो संबंधी दस्तावेज तैयार करके लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने और देशभक्तों की मानहानि करने का प्रयास किया। दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने यह याचिका खारिज करने का आदेश दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 23:39