Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 18:11
इस्लामाबाद : अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज बुधवार को पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के समक्ष गवाही के दौरान अपने इस दावे पर डटे रहे कि पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट को रोकने में अमेरिकी मदद की दरकार वाला मेमो उन्होंने पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी के निर्देश पर तैयार किया था और अमेरिका को सौंपा था।
लंदन से वीडियो लिंक के जरिए पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त आयोग के समक्ष गवाही में एजाज ने अपने पूर्व के कई दावों को दोहराया। उन्होंने गवाही के दौरान आयोग के सचिव को अपने मोबाइल फोन सेवा प्रदाता के बिल और हक्कानी के साथ हुए कथित वार्तालाप संबंधी नोट्स सौंपे।
एजाज ने दावा किया कि हक्कानी ने उन्हें बताया था कि यदि अमेरिका पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी को हटाने में मदद करता है तो अमेरिकी प्रशासन के अनुकूल रुख रखने वाले लोगों को नये राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे में जगह दी जाएगी जो राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तैयार करेंगे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि हक्कानी ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मोहम्मद उमर एवं अल कायदा नेता अयमान अल जवाहिरी जैसे शीर्ष आतंकवादियों को पकड़ने में भी मदद करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 11:19