Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 08:56
ज़ी न्यूज ब्यूरो इस्लामाबाद : मेमोगेट कांड की जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने मामले के मुख्य गवाह मंसूर एजाज के आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहने पर मंगलवार को सवाल उठाया। आयोग ने इसके साथ ही विवादास्पद पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी एजाज को सुरक्षा उपलब्ध कराने के संबंध में लगाए गए आरोपों पर गृह मंत्री रहमान मलिक से जवाब तलब किया।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में एक बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायिक आयोग के अध्यक्ष तथा बलूचिस्तान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज एैसा ने जानना चाहा कि एजाज क्यों नहीं गवाही के लिए आयोग के समक्ष आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि वह जब भी देश आएं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
एजाज के वकील अकरम शेख ने इसके जवाब में कहा कि उनके मुवक्किल मेमोकांड के संबंध में सभी सबूत आयोग के समक्ष लाना चाहते हैं, लेकिन गृह मंत्रालय ने उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने की धमकी दी है। यह वह सूची है जिसमें उन सभी लोगों के नाम शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तान से बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
यह दूसरा मौका है जब एजाज निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहे हैं। आयोग उस मेमो मामले की जांच कर रहा है जिसके जरिए पिछले वर्ष मई में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी अभियान में मारे जाने के बाद तख्तापलट की आशंका के मद्देनजर इसे टालने के लिए अमेरिका की मदद मांगी गई थी।
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 22:26