Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 16:05
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी मूल के विवादित अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने मेमोगेट मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कई शर्तें रखी हैं। इन शर्तों में ‘सुरक्षित आने-जाने का आश्वासन’ और इस्लामाबाद में रहने के दौरान सुरक्षा का प्रावधान शामिल है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित इस आयोग को भेजे गए ईमेल में इजाज ने कहा कि वह जनवरी मध्य के बाद ही आयोग के समक्ष पेश हो सकेंगे, क्योंकि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे हैं और नौ जनवरी को वापस लौटेंगे।
इस न्यायिक आयोग ने इजाज समेत कई व्यक्तियों को नौ जनवरी को होने वाली सुनवाई में पेश होने का समन जारी किया है।
इजाज ने कहा कि वह अपनी निजता के अधिकार को खत्म करने, अपने ब्लैकबेरी फोन पेश करने और आयोग के कामकाज को सुगम बनाने के लिए अपने दो पिन नंबर को देने को तैयार हैं।
इसके लिए उन्होंने कई शर्तें भी रखी हैं। ईमेल में उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाने चाहिए और पाकिस्तान में आने और वहां से सुरक्षित निकलने का आश्वासन चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 21:42