मेरी हत्या की साजिश रच रहा अमेरिका: मादुरो

मेरी हत्या की साजिश रच रहा अमेरिका: मादुरो

कराकस : वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पूर्व अमेरिकी अधिकारी रोजर नोरेगा और ओट्टो रीक पर आरोप लगाया कि वे अगले हफ्ते के चुनाव में उन्हें जीतने से रोकने के लिए उनकी हत्या करना चाहते हैं।

मादुरो ने कल चुनाव प्रचार के एक कार्यक्रम में कहा कि इस साजिश में एल सल्वाडोर की दक्षिणपंथी शक्तियां शामिल हैं जिन्होंने पहले ही उनकी हत्या की योजना पर अमल करने के लिए भाड़े के हत्यारों को वेनेजुएला भेज दिया है। दिवंगत वेनेजुएलाई राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की ओर से सियासी वारिस बनाए गए मादुरो ने कहा, ‘उनका लक्ष्य मेरी हत्या करना है।’ कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे मेरी हत्या करना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वे स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव नहीं जीत सकते।’

रोजर नोरीगा 2001 से 2003 तक आर्गनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट्स (ओएएस) में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि थे जबकि ऑटो रीच क्यूबाई मूल के अमेरिकी हैं और पश्चिमी गोलार्ध के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत, विदेश उपमंत्री और वेनेजुएला में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं।

शावेज का निधन पिछले माह कैंसर से हो गया। वेनेजुएला के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 14 अप्रैल को मतदान होगा। मादुरो ने कहा कि इस साजिश में वेनेजुएला के राष्ट्रीय बिजली ग्रिड को भी नष्ट करना शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 12:13

comments powered by Disqus