Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 07:50
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने लंदन में कहा है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है। गिलानी ने शुक्रवार को कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है और वह संविधान की सुरक्षा करने की अपनी भूमिका निभा रहे हैं। गिलानी ने कहा कि यदि सभी संस्थान संविधान के दायरे में काम करें, तो कोई विवाद नहीं होगा और वह संविधान के दायरे के भीतर ही काम कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना के एक मामले में गिलानी को सांकेतिक रूप से फैसला सुनाए जाने तक के कारावास की सजा दी थी। गिलानी पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने सम्बंधी न्यायालय का निर्देश न मानने का आरोप था। गिलानी पर 13 फरवरी को न्यायालय की अवमानना करने का आरोप लगाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 13:20