Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 05:07
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में एक भारतीय टैक्सी चालक पर दो लोगों को मारने का आरोप लगा है। उसने क्रिसमस के दिन टैक्सी को एक क्रिसमस टी में दे मारा जिससे टैक्सी में सफर कर रहे दो यात्रियों की मौत हो गई।
कुलजीत कांग नाम के इस टैक्सी चालक को बुधवार को स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। क्रिसमस के दिन यह हादसा प्रिंसटाउन में हुआ जब टैक्सी सड़क से बाहर आकर एक क्रिसमस ट्री से जा टकराई। इसमें दो यात्री सफर कर रहे थे जिनकी मौत हो गई।
कांग अपना पासपोर्ट जमा करने को राजी हो गया है जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने उसे रिहा कर दिया। अब उसे हर हफ्ते तीन बार पुलिस के सामने पेश होना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 10:39