Last Updated: Friday, April 20, 2012, 16:22
ओस्लो : नार्वे के जन हत्यारे एन्ड्रेस बेहरिंग ब्रेइविक ने इंटरनेट के जरिये बम हमलों और गोलीबारी की बारीकियों को जाना और अलकायदा के द्वारा अंजाम दिए गए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और अन्य हमलों का भी अध्ययन किया। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में ब्रेइविक ने स्वीकार किया कि उसने न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर किए गए हमलों के तरीकों को जाना और ओकलाहामा सिटी में हमलों को बरीकी से जाना, जिसमें 168 लोग मारे गए थे। उसने कहा कि बम बनाने के तरीके से जुड़े छह सौ से अधिक गाइडों का भी अध्ययन किया।
अलकायदा के बारे में ब्रेइविक ने कहा कि उसने इस आतंकी संगठन के कई कार्रवाइयों का अध्ययन किया। उसने इस इस्लामी संगठन को दुनिया में सबसे सफल क्रांतिकारी अभियान बताया। वहीं, ब्रेइविक ने ओस्लो की अदालत में कहा कि वह उतोया नरसंहार में सभी की हत्या करना चाहता था सिर्फ 69 लोगों की नहीं। साथ ही उसने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री का सिर भी धड़ से अलग करना चाहता था।
33 वर्षीय दक्षिणपंथी कट्टरपंथी ने अदालत से कहा कि लक्ष्य सभी की हत्या करने का था। उसने कहा कि पहले उसने योजना बनाई थी कि वह पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रुंडत्लैंड को पकड़कर कैमरे के सामने उसका सिर धड़ से अलग करना चाहता था और वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करना चाहता था। उसने कहा कि मैं उतोया का समर्थन करता हूं, और जो मैंने किया वह भविष्य में दोबारा भी करूंगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 21:52