Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 17:45
कराकास : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने भरोसा जताया है कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है और सात अक्तूबर को होने वाले चुनाव में फिर से निर्वाचित होने पर अगले छह साल तक पूरे दमखम के साथ शासन करेंगे।
शावेज ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह कम से कम वर्ष 2019 तक शासन करने को तैयार हैं।
यह पूछे जाने पर कि वह बीमारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं तो उन्होंने कहा, मैं ऐसा सोचता है, मैं बड़ा अच्छा महसूस करता हूं। उन्होंने कहा, अगर खुद को मजबूत महसूस नहीं करता तो मैं यहां नहीं होता। हम पहले से ज्यादा तेज गति से आगे बढ़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 17:45