Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 14:47
हरारे : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को हवा में उड़ाते हुए कहा कि वह ‘एक घोड़े की तरह’ फिट हैं। मुगाबे मंगलवार को 88 साल के हो गए। उन्होंने रिटायर होने की बात को एक तरह से दरकिनार करते हुए इस साल नए चुनाव की भी बात कही।
मुगाबे ने एक रेडियो से साक्षात्कार में अपने स्वास्थ्य को लेकर सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया। एक दिन आएगा जब मैं बीमार पडूंगा, लेकिन इस समय मैं बिल्कुल पूरी तरह फिट हूं। उन्होंने उस रिपोर्ट का भी मजाक उड़ाया कि वे किसी प्राणघातक बीमारी से जूझ रहे हैं। मुगाबे ने कहा कि वे नहीं जानते कि वे कितनी बार मरेंगे और फिर उठ खड़े होंगे।
गौर हो कि मुगाबे 1980 से आजादी मिलने के बाद सत्ता में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में वे फिर खड़े होंगे, जोकि संभवत: इसी साल होगा। इस उम्र में मैं अभी भी कुछ और दूरी तय करना चाहूंगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 22:18