Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 09:02
काहिरा : प्रदर्शनकारियों की हत्या के संबध में अदालत द्वारा मिली उम्रकैद की सजा के तहत जेल में पिछले तीन दिनों से बंद मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मिस्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
काहिरा के तोरा जेल के अधिकारी ने कहा कि मुबारक कई बार बेहोश हो गए। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें मैकेनिकल वेन्टिलेशन पर रखा गया। सुरक्षा अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। 2011 में देश में विद्रोहों के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रोकने में असफल रहने पर शनिवार को मुबारक को यह सजा दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 09:02