Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 08:42
वेराकस (मैक्सिको) : मैक्सिको की खाड़ी के तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान जोर पकड़ रहा है जिसकी वजह से प्रशासन सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।
मियामी स्थित यूएस नेशनल हैरिकेन सेंटर ने कल बताया कि अटलांटिक चक्रवाती मौसम का दूसरा तूफान बेरी जोर पकड़ रहा है जिसके कारण कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई तथा अचानक बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। दोपहर बाद बेरी वेराक्रूज से 113 किमी दूर पूर्व में था और आज सुबह इसके बंदरगाह शहर तक पहुंचने की आशंका है।
वेराक्रूज की नागरिक सुरक्षा सचिव नोएमी गुजमेन ने बताया कि आपात स्थिति के लिए तैयारी की जा रही है जिसके तहत 2,000 अस्थायी शिविर बनाए गए हैं और वहां चटाई, कंबल, पानी और डिब्बाबंद भोजन का इंतजाम किया गया है। गुजमेन ने बताया कि स्कूलों और अन्य स्थानों पर 306,000 लोगों को रखा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 08:42