मैक्सिको : जेल में संघर्ष, 31 की मौत - Zee News हिंदी

मैक्सिको : जेल में संघर्ष, 31 की मौत

न्यूवो लारेदो : उत्तर पूर्वी मैक्सिको में कथित तौर पर मादक पदार्थों से जुड़े गुटों के सदस्यों से भरी जेल में कैदियों के बीच हुए आपसी टकराव में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए।

 

संघीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमावर्ती प्रदेश तामाउलिपास की इस जेल में हुए टकराव में कैदियों ने कई हथियार भी इस्तेमाल किए। प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि टकराव में शामिल 13 संदिग्ध कैदियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस जेल में 2,000 कैदियों को रखने की व्यवस्था है, लेकिन यहां 3,000 से भी ज्यादा कैदी थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 13:46

comments powered by Disqus