Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 10:56
मोरेलिया : पश्चिम मैक्सिको में स्वचालित राइफलों से लैस दो व्यक्तियों ने हमला कर आठ लोगों की हत्या कर दी। मिचोअकान स्टेट अभियोजक के प्रवक्ता जोनाथन एडोंडो ने बताया कि चेरन शहर में कल के इस हमले में चार अन्य लोग घायल भी हो गए।
दरअसल हमलावरों ने जिन लोगों पर हमला किया उन लोगों ने पिछले साल अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों का जबर्दस्त विरोध किया था। लकड़ी काटने वालों द्वारा दो निवासियों की हत्या के बाद चेरल के पुरेपेचा लोगों ने सुरक्षा अपने हाथों में ले लिया था। तब से ये लोग सड़क जाम कर दिए और अपने शहर तथा आसपास के चीड़ वनों की स्वयं सुरक्षा कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 16:26