मैक्सिको में खूनी संघर्ष, 14 की मौत - Zee News हिंदी

मैक्सिको में खूनी संघर्ष, 14 की मौत

मोंटेरे : उत्तरी और केंद्रीय मैक्सिको में शनिवार को हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 14 लोग मारे गए हैं। काफी समृद्ध माने जाने वाले औद्योगिक इलाके मोंटेरे इलाके में सुबह के समय अज्ञात अपराधियों के साथ हुई इस हिंसा में मारे गये लोगों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं।

 

राज्य की जांच ईकाई के एक स्रोत ने कहा, ‘एक कार पर सवार चार लोग पुलिस की गश्ती कार के पास गये और उस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया।’ अमेरिकी सीमा से लगे उत्तरी राज्य चिहुअहुआ के अशांत इलाके सिउदाद जुआरेज में अभियोजकों ने कहा कि दो लोगों को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 14:00

comments powered by Disqus