Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 03:31
मैक्सिको सिटी: पश्चिमी मैक्सिको की पहाड़ियों में कम आबादी वाले क्षेत्र में बुधवार को तेज भूकंप का झटका आया। इससे 320 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी पर स्थित राजधानी मैक्सिको सिटी में उंची इमारतों हिल गयीं।
राजधानी में कुछ इमारतों से लोग बाहर निकल आ गए। लेकिन सरकार का कहना है कि हवाई निरीक्षण में किसी तरह का नुकसान नहीं पाया गया।
भूकंप का केंद्र मिचोएकन राज्य के प्रशासन ने भी किसी तरह के नुकसान की बात नहीं कही है। यूएस ज्योलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.0 थी, भूकंप का केंद्र मैक्सिको सिटी के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 143 किलोमीटरी की दूरी पर था।
इतनी तीव्रता का भूकंप बड़ा भूकंप माना जाता है लेकिन यह भूकंप सतह से 65.6 किलामीटर की गहराई पर आया था। भूकंप अगर बहुत ज्यादा गहराई में आए तो उससे नुकसान का खतरा अकसर कम हो जाता है।
मिजोएकन राज्य के अधिकारी मैन्यूल ओर्तिज रोसेट ने कहा कि बड़े शहरों में और तटीय भाग में रहने वाले समुदायों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 09:01