मैक्सिको में मिले 49 सिर कलम शव - Zee News हिंदी

मैक्सिको में मिले 49 सिर कलम शव

 

मोन्टेरे : मैक्सिको में अमेरिका की सीमा के पास उस जगह से 49 क्षतविक्षत शव मिले हैं जहां मादकद्रव्य तस्करों के दो गिरोह तस्करी मार्गों पर वर्चस्व के लिये आपस में लड़ रहे हैं।

 

पुलिस ने बताया कि औद्योगिक शहर मोन्टेरे को मैकएलन के पार रेनोसा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर स्थित़ सान जुआन कस्बे में 43 पुरूष और छह महिलाओं के शव मिले हैं जिनके सिर हाथ और पांव काट डाले गये हैं।

 

पुलिस ने बताया कि कल तड़के शव बरामद किये गये। उनमें से कुछ शव कचरा ले जाने में इस्तेमाल आने वाले बोरों में थे। शवों की शिनाख्त मुश्किल है। उनकी डीएनए जांच करायी जा रही है।

 

समझा जाता है कि कत्लेआम कहीं अन्य किया गया और फिर शव सान जुआन लाये गये।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 18:13

comments powered by Disqus