Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 04:35
स्यूदाद जुआरेज (मैक्सिको) : मैक्सिको के उत्तरी भाग में मादक पदार्थों की तस्करी से संबद्ध हिंसा में कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी गई है। ये घटनाएं कल रात हुई। टेक्सास की सीमा से सटे इल पासो शहर के स्यूदाद जुआरेज में 45 वर्षीय एक नर्स और उसके 25 वर्षीय पुत्र का गोलियों से छलनी शव एक वैन के बाहर बरामद हुआ है। स्यूदाद जुआरेज मैक्सिको के अपराध राजधानी के तौर पर जाना जाता है।
स्थानीय अभियोजक ने कहा कि चिहुआहुआ राज्य के विभिन्न हिस्सों में मादक पदाथरें की तस्करी से संबंध रखने वाले गैंग के सदस्यों के कथित हमलों में सात व्यक्तियों की मौत हो गयी है। इससे जुआरेज और सिनालोए मादक पदाथरें के उत्पादक संघों के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका है।
अमेरिका से सटे एक और राज्य नुएवो लिओन में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किये गये हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। मैक्सिको के तीसरे सबसे बड़े शहर और राज्य की राजधानी मोन्टेरी के निकट अपोडाका में वाहन पर सवार हमलावरों ने यह हमला किया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 10:05