Last Updated: Monday, October 1, 2012, 23:18
सिउदाद विक्टोरिया (मैक्सिको) : एक अक्टूबर (एएफपी) मैक्सिको में अधिकारियों ने बताया कि इलाका को ले कर नशीले पदाथरें की तस्करी करने वाले दो गिरोहों के बीच संघर्ष में दो क्षेत्रों में 14 लोगों की हत्या कर दी गई।
तामौलिपास में अभियोजकों ने बताया कि कल उसे एक फोन मिला जिसमें कहा गया था कि नुएवो लारेदो में एक शापिंग सेंटर के बाहर खड़ी दो कारों में सात शवों के कटे हुये टुकड़े हैं । अभियोजन कार्यालय से जुड़े एक सूत्र ने निजी तौर पर बताया कि इनमें से छह शव 30 से 35 साल के बीच की उम्र के पुरुषों के थे। जबकि एक शव की उम्र और लिंग का पता नहीं चल सका है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 सितंबर को नुएवो लारेदो के दो अलग अलग स्थानों में 16 व्यक्तियों के शव बरामद हुये थे। उधर, मिशोआसन प्रांत में प्रांतीय अटार्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि एक जली हुई कार के अंदर सात लोगों के जले हुए शव मिले। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 23:18