Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 15:59
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में एक नौ साल की लड़की ने एक लड़की को जन्म दिया है ।
लड़की की मां डाफना ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि लड़की जब गर्भवती हुई थी तो उस समय उसकी उम्र आठ साल थी । इस नवजात लड़की का पिता एक 17 वर्षीय लड़का है लेकिन वह हमें नहीं मिला है क्योंकि वह फरार हो गया है ।
अभियोजन कार्यालय के जार्ज विलासेनर ने कहा कि हम उस युवक की तलाश कर रहे हैं ताकि उसकी बात जानी जा सके क्योंकि लड़की यह नहीं समझती कि क्या हुआ है । यह एक बलात्कार है या बाल यौन उत्पीड़न का मामला है । नवजात लड़की का 27 जनवरी को जोकिपन अस्पताल में जन्म हुआ और उसका वजन 2.7 किलो है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 15:59