मैक्सिको: राष्ट्रपति चुनाव में लेफ्ट आगे

मैक्सिको: राष्ट्रपति चुनाव में लेफ्ट आगे

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में पहुंच गई है और इसमें वामपंथी आंद्रियास मैन्युअल लोपेज ओबराडोर अपनी पकड़ मजबूत बनाते दिख रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि छात्रों के विरोध के चलते मुख्य दावेदार एनरिक पेना नियोतो का आधार खिसकता प्रतीत हो रहा है।

छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के चलते पेना नियोतो का प्रचार अभियान पिछले दो सप्ताह में कुछ कमाजोर पड़ गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि नियोतो की इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी की जीत मैक्सिको में फिर से तानाशाही ला देगी। इस पार्टी का पिछले 71 साल से राष्ट्रपति पद पर कब्जा है।

लोपेज ओबरोडोर ने कहा, ‘पेना नियोतो का प्रभाव खत्म हो रहा है।’ वह पूर्व के सर्वेक्षणों में नियोतो और मौजूदा सत्तारुढ़ पार्टी के उम्मीदवार जोसेफिना वाजक्वेज मोता से पीछे तीसरे नंबर पर चल रहे थे। एक समय तो नियोतो 15 से 20 फीसदी अंकों के साथ बढ़त ले गए थे और लग रहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में वही बाजी मार ले जांएगे। लेकिन दैनिक रिफोर्मा द्वारा जारी नए सर्वेक्षण में नियोतो को केवल 29 फीसदी समर्थन दिखाया गया है जबकि लोपेज 26 फीसदी समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे हैं। मोता को केवल 18 फीसदी समर्थन हासिल हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 14:05

comments powered by Disqus