Last Updated: Friday, December 23, 2011, 08:20
वेराक्रूज ( मैक्सिको ) : मैक्सिको की खाड़ी के तटीय राज्य वेराक्रूज में बंदूकधारियों द्वारा तीन यात्री बसों पर किए गए हमले में सात यात्रियों की मौत हो गयी । प्रशासन ने इसे हिंसक डकैती की घटना करार दिया है ।
रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने पांच हमलावरों का पीछा किया और जवाबी गोलीबारी की जिसमें सारे बंदूकधारी मारे गए ।
सेना ने बताया कि बंदूकधारियों ने गुरुवार तड़के पौ फटने से पहले राइफलों से हमला किया और एल हिगो शहर में ट्रक में सब्जियां लाद रहे लोगों पर हमला कर तीन की हत्या कर दी । इसी शहर में उन्होंने एक ग्रेनेड फेंका जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके बाद ये राजमार्ग पर गए और एक के बाद एक तीन यात्री बसों को रोक कर गोलीबारी की तथा छह यात्रियों और एक बस के चालक को गोलियों से भून दिया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 13:50