Last Updated: Monday, March 19, 2012, 10:25
मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन के पास विस्थापितों के एक शिविर में हुए मोर्टार हमले में कम से कम छह सोमाली नागरिक घायल हो गये ।
प्रत्यक्षदर्शी अबदीवाहिद मोहम्मद ने बताया ‘ एक पिता मां और उनके दो बच्चों की तब मौत हो गयी जब उनकी झोपड़ी में एक मोर्टार गिरा । दूसरे मोर्टार हमले में दो अन्य व्यक्ति मारे गये । ’
सोमालिया सरकार के सुरक्षा अधिकारी कर्नल बारे मोहम्मद ने बताया कि हमले के वक्त लोग सो रहे थे । उन्होंने कहा कि हमले की जांच की जा रही है । किसी गुट ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 15:55