`मोदी के PM बनने पर भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होंगे`

`मोदी के PM बनने पर भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होंगे`

`मोदी के PM बनने पर भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होंगे`वाशिंगटन: अमेरिका के दो वरिष्ठ विद्वानों ने कहा है कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में भारत-अमेरिका संबंधों में कोई बुनियाद बदलाव नहीं होगा, बल्कि इसमें और मजबूती आ सकती है।

‘कार्नेजी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस’ नामक संस्था के एश्ले टेलिस ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने से रिश्तों में कोई बुनियादी बदलाव नहीं होने वाला है। इस बात की ज्यादा संभावना है कि आज की तुलना में उस समय रिश्ते ज्यादा प्रगाढ़ हों। भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टेलिस ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में काफी बदलाव आया था।

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह इस परंपरा को कायम रखेगी क्योंकि अमेरिका को लेकर भाजपा का नजरिया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह ही अनुकूल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 17:02

comments powered by Disqus