Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 07:50
बीजिंग : चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चीनी नेताओं के साथ वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीनी सेना (पीएलए) की उपस्थिति, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों और तस्करी के आरोप में गुजरात के 22 हीरा व्यापारियों की हिरासत सहित कई मुद्दों को उठाया।
चाइनीज पीपल्स पॉलिटिकल मीडिया कन्सल्टटिव कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष वांग गांग से हुई अपनी बातचीत का ब्यौरा मीडिया को देते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने पीओके में चीनी सेना की उपस्थिति और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कैंपों के मामले को उनके सामने उठाया।
मोदी ने कहा कि चीन की एक कंपनी द्वारा कश्मीर के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश को काटकर दिखाए गए भारत के विवादित मानचित्र के प्रसार का मुद्दा भी उन्होंने उठाया। दूसरी तरफ, तस्करी के आरोप में चीन में हिरासत में लिए गए सूरत के बाईस हीरा व्यापारियों का मुद्दा भी मोदी ने उठाया। वांग से बातचीत के बाद मोदी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में ध्यान देने की बात कही है।
(एजेंसी)चीन कीपांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चीनी नेताओं के साथ वार्ता की।
First Published: Thursday, November 10, 2011, 19:52