मोरक्को में सौर विमान की ऐतिहासिक लैंडिंग

मोरक्को में सौर विमान की ऐतिहासिक लैंडिंग

मोरक्को में सौर विमान की ऐतिहासिक लैंडिंगरबात: स्पेन से दुनिया की पहली अंतरमहाद्वीपीय उड़ान भरने वाले सौर विमान ने जिब्राल्टर जलडमरूमध्य को पार करते हुए मोरक्को की राजधानी में उतरकर इतिहास रच दिया । यह विमान सौर उर्जा से चलता है ।

स्विस मनोचिकित्सक एवं गुब्बारा उड़ान विशेषज्ञ 54 वर्षीय बट्र्रेंड पिक्कर्ड ने सौर विमान को कल रात 11 बजकर 30 मिनट पर रबात हवाई अड्डे पर उतारा जहां मोरक्को की सौर उर्जा एजेंसी (एमएएसईएन) के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।

उड़ान के आयोजकों के लिए हवाई अड्डे के नजदीक बड़े.बड़े तंबू लगाए गए और वेबसाइट ‘सोलरइंपल्स डॉट कॉम’ पर इस घटना का सीधा प्रसारण किया गया ।

पिक्कर्ड ने मैड्रिड के बारजस हवाई अड्डे से सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर उड़ान भरी थी । यह विमान एयरबस ए-340 जितना बड़ा है लेकिन इसका वजर एक औसत कार जितना है।

उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया, ‘एक घंटे तक पूर्ण चंद्रमा मेरे दाहिनी ओर था तथा मेरे बाईं ओर सूर्योदय हो रहा था। यह शानदार नजारा था । मुझे आसमान में तथा धरती पर इंद्रधनुष के सभी रंग नजर आए ।’ दस घंटे से अधिक समय की उड़ान के दौरान पिक्कर्ड 5500 मीटर (18 हजार फुट) से अधिक की उंचाई पर गए । 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अत्यधिक उंचाई पर उड़ान भरते समय उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 11:06

comments powered by Disqus