मोसाद प्रमुख पहुंचे वाशिंगटन : मीडिया - Zee News हिंदी

मोसाद प्रमुख पहुंचे वाशिंगटन : मीडिया

यरूशलम : ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले के बारे में बातचीत करने के लिए इजरायल की खुफिया सेवा के प्रमुख तामिर पाडरे वाशिंगटन में हैं। इजरायल के चैनल टू टीवी स्टेशन ने खबर दी है कि मोसाद प्रमुख की यात्रा अक्सर गुप्त रखी जाती है, लेकिन भूलवश अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति की अध्यक्ष डैनी फैनस्टैन ने एक बहस के दौरान खुलासा कर दिया। अमेरिकी टेलीविजन पर इस बहस का सीधा प्रसारण हुआ।

 

फैनस्टैन ने कहा, ‘मैंने पाडरे के साथ बातचीत की है।’ चैनल टू ने बताया कि पाडरे ने सीआईए के निदेशक डेविड पेट्रायस से भी मुलाकात की है। चैनल के अनुसार, मोसाद प्रमुख ने ईरान के विरूद्ध संभवत: एकतरफा इजरायली कार्रवाई का उल्लेख किया था। इजरायली अधिकारियों ने ईरान के परमाणु संयंत्रों पर एकतरफा सैन्य हमलों के विकल्पों पर परस्पर विरोधी संदेश भेजे हैं।

 

राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ कोई भी विकल्प नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने ईरान पर आरोप लगाया कि वह सामूहिक विनाश के हथियार प्राप्त करना चाहता है। तेल अवीव के निकट हर्जलीया में एक सम्मेलन में पेरेज ने कहा कि नैतिक मूल्यों के संदर्भ में यह शासन विश्व में सर्वाधिक भ्रष्ट शासन है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 10:41

comments powered by Disqus