मोहम्मद नशीद ने अमेरिका को कोसा - Zee News हिंदी

मोहम्मद नशीद ने अमेरिका को कोसा

मोहम्मद नशीद ने अमेरिका को कोसामाले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने ‘तख्तापलट’ करके उन्हें हटाए जाने के दौरान मदद नहीं करने पर अमेरिका की आलोचना की है। नशीद ने कहा कि अमेरिका ने उनकी मदद नहीं की जबकि उन्होंने अमेरिकी सिद्धांतों से शासन चलाया और वह इजरायल का करीबी मित्र बनना चाहते थे।

 

नशीद ने कहा कि वह अमेरिकी विचारों के आधार पर मालदीव में शासन करते थे और देश को आधुनिक इस्लामी समाज बनाना चाहते थे। उन्होंने पश्चिमी देशों के साथ करीबी रिश्ते बनाए। ‘डेमोक्रेसी’ नाम के एक कार्यक्रम में नशीद ने कहा कि वह खुद को दुखी महसूस कर रहे हैं। उन्हें इस बात का दुख है कि अमेरिका ने उनके तरीकों को स्वीकार नहीं किया और वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद का समर्थन किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 18:22

comments powered by Disqus