Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 21:50
इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान में पुरुषों के संपर्क में आने और शादी में गाना गाने को लेकर कबायली जिरगा द्वारा जिन चार महिलाओं मौत की सजा सुनाई गई थी, उनमें से दो जीवित और सही सलामत हैं।
यह जानकारी अधिकार कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को दी।
अधिकार कार्यकर्ता फौजिया सईद, फरजाना बारी और अधिकारियों ने शीर्ष अदालत को बताया कि दो महिलाओं का खबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान क्षेत्र में सुदूरवर्ती सर्ते गांव में पता लगाया गया और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 21:50