मौत के बाद टीवी पर दिखेगी पिस्टोरियस की प्रेमिका

मौत के बाद टीवी पर दिखेगी पिस्टोरियस की प्रेमिका

मौत के बाद टीवी पर दिखेगी पिस्टोरियस की प्रेमिकाजोहानिसबर्ग : आस्कर पिस्टोरियस की प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप का पूर्व में रिकार्डिड सेलीब्रिटी टीवी शो उनकी मौत के दो दिन बाद शनिवार को दक्षिण अफ्रीका में दिखाया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता पिस्टोरियस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की।

ओलंपियन पिस्टोरियस के घर में 29 वर्षीय रीवा को वेलेंटाइन डे के दिन तड़के चार गोली मारी गई। वह ‘ट्रोपिका आइलैंड आफ ट्रेजर’ में नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 22:38

comments powered by Disqus