Last Updated: Monday, June 4, 2012, 14:00
यांगून : पश्चिमी म्यामां में जातीय राखीने निवासियों के हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह इलाको धार्मिक तनावों के कारण चर्चा में रहता है।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, हमने सुना है कि जातीय राखीने निवासियों के हमले में आज शाम ताउगोटे शहर में नौ लोग मारे गए। हमें फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं है । स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाल में एक राखी ने लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के कारण इलाके में जातीय दंगे भड़के। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 14:00