Last Updated: Monday, November 12, 2012, 17:23
सिंत कू : म्यांमार के राहतकर्मियों को भूकंप से प्रभावित कुछ गांवों में पहुंचने में परेशानी हो रही है। राहत एजेंसियों के अनुसार भूकंप में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई और एक पुल तथा खान ढह गए।
कल आए 6.8 की तीव्रता के इस भूकंप के बाद रह रहकर कई बार झटके महसूस किए गए, जिससे म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडलया और उसके आसपास के गांवों के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
अधिकारियों ने बताया कि वह भूकंप पीड़ितों को इमदाद मुहैया करा रहे हैं। इनमें बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके सिर पर छत नहीं बची क्योंकि भूकंप से एक सौ मकानों को नुकसान पहुंचा, लेकिन संचार समस्या के कारण नुकसान का आकलन करना मुश्किल है और सुदूरवर्ती इलाके दुर्गम बने हुए हैं।
शुरूआती झटके के बाद, जो थाई राजधानी बैंकाक तक महसूस किया गया, दो और तगड़े भूकंप आए, जिनका वेग अमेरिकी भूकंपमापी विभाग ने 5.8 और 5.6 आंका। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 17:23