Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:20
यांगून : अमेरिका के एक वरिष्ठ सीनेटर ने कहा है कि उनका देश म्यामां में सुधार की प्रगति से खुश है, लेकिन वहां की सरकार से आग्रह किया है कि वह ‘निष्पक्ष एवं स्वतंत्र’ चुनाव सुनिश्चित करे।
म्यामां की लोकतांत्रिक नेता आंग सान सू ची के साथ मुलाकात के बाद सीनेटर जॉन मैककेन ने कहा, यहां सैन्य शासन की छाया से बाहर आने की शुरुआत हुई है, जो एक बड़ी प्रगति है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति थेन सेन से आग्रह किया है कि म्यामां की सरकार सही दिशा में आगे बढ़ना जारी रखे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 23:50