Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 16:10
यंगून : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की से मुलाकात की और देश में लोकतंत्र कायम करने की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून ने म्यांमार की नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की नेता की को संसद के लिए चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।
मून की म्यांमार की तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा मंगलवार को समाप्त हो गई। सू की को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय आने का निमंत्रण देते हुए मून ने म्यांमार में मानवाधिकारों एवं लोकतंत्र में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र के सहयोग का वादा किया।
रविवार को म्यांमार पहुंचे मून ने सोमवार को राष्ट्रपति यू थेन शेन और संसद के दोनों सदनों के स्पीकरों से मुलाकात की। इस मौके पर दोनों पक्षों के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 21:40