म्यांमार विद्रोहियों से वार्ता फिर शुरू - Zee News हिंदी

म्यांमार विद्रोहियों से वार्ता फिर शुरू

 

बैंकॉक : म्यांमार में कारेन विद्रोहियों ने सरकार के साथ युद्धविराम पर फिर से बातचीत शुरू कर दी है।

 

विद्रोही संगठन ‘कारेन नेशनल यूनियन’ ने बताया कि संगठन के महासचिव जिपोराह सेन बातचीत में शामिल उसके प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

 

सरकार और विद्रोहियों के बीच बातचीत का दूसरा चरण आज आरंभ हुआ, जो अगले सप्ताह तक चलेगा। म्यामां की सैन्य समर्थित निर्वाचित सरकार विद्रोहियों के साथ युद्ध विराम का प्रयास कर रही है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 19:19

comments powered by Disqus