Last Updated: Friday, December 23, 2011, 11:45
नेप्यीदोव : म्यांमार में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वाली नेता आंग सांग सू की ने अपनी पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डैमोक्रेसी’ को पुन: पंजीकृत करा लिया है। सू की ने पिछले महीने ही सैन्य समर्थित सरकार द्वारा कुछ सुधारों के बाद राजनीति में हिस्सा लेने का मन बनाया था। राजधानी नेप्यीदोव में सूची और उनकी पार्टी के नेता तिन ऊ ने केंद्रीय चुनाव आयोग में पार्टी का पंजीकरण कराया।
हाल ही में अधिकारियों ने सू की के दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को मुख्य राजनीति की धारा में शामिल होने की अनुमति दे दी थी। इससे उनके पास नई संसद में चुने जाने का भी मौका है। पिछले वर्ष जुंटा सरकार ने एनएलडी को चुनावों से ठीक पहले चुनावों का बहिष्कार करने के चलते प्रतिबंधित कर दिया था। एनएलडी का कहना था कि चुनावों के नियमों में खामियां हैं।
एनएलडी के प्रवक्ता न्यान विन ने कहा कि पार्टी आने वाले उपचुनावों में सभी खाली सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जिसमें सू की भी भाग लेंगी। अभी चुनावों के लिए कोई तारीख नहीं की गई है पर चुनाव आयोग का कहना था कि तीन महीने पहले ही चुनावों की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 17:15