Last Updated: Monday, July 16, 2012, 15:53
यंगून : म्यांमार की पूर्व राजधानी यंगून स्थित भारतीय दूतावास की पांच मंजिली इमारत में रविवार शाम आग लग गई, जिसे जल्द बुझा लिया गया।
समाचार एजेंसी `सिन्हुआ` के मुताबिक अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय का एक कमरा का कुछ हिस्सा जल गया।
विद्युत इनवर्टर के अत्यधिक गर्म हो जाने की वजह से शाम 6.05 बजे यह आग लगी थी। इसे दमकल की 16 गाड़ियों की मदद से 6.30 बजे तक बुझा लिया गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन अधिकारियों ने कहा है कि इस अग्निकांड से हुई हानि के अनुमान का खुलासा बाद में किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 15:53