Last Updated: Monday, October 29, 2012, 16:05

सित्वे (म्यांमा) : म्यांमा सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने जातीय और धार्मिक तनाव से ग्रस्त पश्चिमी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है जहां विस्थापित लोगों की संख्या 28 हजार तक पहुंच गयी है और इनमें अधिकतर मुस्लिम हैं ।
सरकार के अनुसार, राखिने बौद्ध तथा रोहिंग्या मुस्लिमों के बीच 21 अक्तूबर से फैली ताजा हिंसा में 84 लोग मारे गए हैं और 129 से अधिक घायल हुए हैं । हालांकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि पीड़ितों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।
सरकारी प्रवक्ता म्यो थांट ने बताया कि शनिवार से क्षेत्र में शांति है। उन्होंने बताया कि राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और अतिरिक्त संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 16:05