Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 05:01
यंगून: म्यामां के बड़े शहर यंगून के एक गोदाम में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य जख्मी हो गये।
बहरहाल, एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात हुआ यह विस्फोट बम विस्फोट नहीं था। विस्फोट के कारण भयंकर आग लग गयी जिससे वहां स्थित नजदीक के कई गोदामों और घरों में आग लग गयी। यह विस्फोट क्या था, अभी पता नहीं चल पाया है।
एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 17 व्यक्तियों की मौत हो गयी है जिसमें चार अग्निशमन अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा 30 अग्निशमन अधिकारी समेत 79 लोग घायल हो गये हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार गुरुवार देर रात लगभग दो बजे मिंगलार टउंग न्यूंत शहर के पूर्वी इलाके में एक चिकित्सा गोदाम में यह विस्फोट हुआ। विस्फोट होने से आग आग भड़क उठी।
अग्निशमन अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे और अंततोगत्वा भारी तबाही के बाद सुबह छह बज कर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया।
एक और सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट के कारण इस इलाके के कई अन्य गोदामों और लगभग 50 घरों को को क्षति पहुंची।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 15:08