Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 15:34
सित्तवे: म्यामांर के पश्चिमी हिस्से में पिछले कई दिनों में जातीय संघर्ष में 28 लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
राखिने प्रांत में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गयी क्योंकि वहां दंगे और आगजनी हुई है। इस हिंसा को पिछले साल ही सत्ता संभालने वाली सुधारवादी सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा समझा जा रहा है।
प्रांत के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘हम जिसका सत्यापन कर सकते हैं, वह यह है कि 28 लोग मारे गए हैं और 53 अन्य घायल हुए हैं।’ हालांकि उसने यह नहीं बताया कि ये लोग बौद्ध थे या मुस्लिम थे। मंगलवार को आधिकारिक रूप से बताया गया था कि शुक्रवार से उस दिन तक हिंसा में 25 लोग मारे गए और 41 घायल हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 15:34