Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 12:03
यांगून : म्यांमा के पत्रकार कल होने वाले उपचुनावों में प्रेस पर लगी पाबंदी को मात देते हुए ‘ब्रेकिंग न्यूज’ के लिए ट्विटर और फेसबुक की मदद लेंगे।
कुछ पत्रकारों के लिए कल के उपचुनाव उनके करियर के लिए सबसे बड़ी खबर होगी। म्यांमा में लंबे समय से मीडिया पर जारी सेंसरशिप के कारण मीडियाकर्मियों के लिए मतदान की रिपोटिंग करना बड़ी चुनौती है। यह पहली बार है जब विपक्षी नेता आंग सान सू की चुनाव लड़ रही हैं।
सभी निजी समाचार पत्र साप्ताहिक हैं और जो समाचार पत्र चुनाव के अगले दिन प्रकाशित नहीं होंगे, उन्होंने पूरे दिन की कवरेज सोशल मीडिया पेजों पर करने की तैयारी कर ली है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 17:34