यमन: अलकायदा के 25 आतंकी ढेर - Zee News हिंदी

यमन: अलकायदा के 25 आतंकी ढेर

सना : यमन के सरकारी बलों ने देश के दक्षिणी हिस्से में अलकायदा के गढ़ पर फिर से कब्जा करने के लिए अचानक हमला कर 25 इस्लामी आतंकियों को मार गिराया।

 

एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कल बताया कि सेना जिंजिबार के बाहरी इलाके में एक जिले का कब्जा फिर से हासिल करने में सफल हो गई, लेकिन शेष प्रांतीय राजधानी अब भी अलकायदा के कब्जे में है ।

 

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि आबयान प्रांत के एक अन्य शहर लादेर के आसपास दो हफ्ते पहले शुरू किए गए हमलों में अब तक अलकायदा के 250 आतंकी मारे जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि इस दौरान 37 यमनी सैनिकों की भी मौत हुई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 15:21

comments powered by Disqus