Last Updated: Monday, January 16, 2012, 10:30
सना : यमनी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि अल कायदा के उग्रवादियों ने राजधानी सना के दक्षिणी कस्बे पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने बायदा प्रांत के रादा कस्बे के चारों ओर सुरक्षा घेरा कायम कर लिया है और वहां के बाशिंदों के शहर में आने जाने पर पाबंदी लगा दी है।
अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकों ने स्थानीय जेल पर धावा बोल दिया और 150 से 200 कैदियों को रिहा कर दिया जिनमें आतंकवादी समूहों के उग्रवादी भी शामिल हैं। शहर में उग्रवादियों के सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले के दौरान दो सैनिक मारे गए तथा एक तीसरा घायल हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 16:00